पुल से 50 फिट नीचे गिरी कार,पति-पत्नी की मौत
शहडोल. पाली-नौरोजाबाद के बीच जोहिला पुल के पास हुए हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुल क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार 50 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई, वहीं चार वर्षीय पुत्र को गंभीर चोट आने पर जबलपुर के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शहडोल निवासी कार्तिकेय अग्रवाल 40 वर्ष पत्नी दीप्ती अग्रवाल व पुत्र विभु अग्रवाल के साथ कार से कटनी वाकल से रविवार को वापस लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 9 बजे नौरोजाबाद जोहिला पुल के पास ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 6040 ने ओवर टेक करते हुए कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सीधे पुल के नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तत्काल नौरोजाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचकर दोनों घायलों को एंबुलेंस से उमरिया अस्पताल भिजवाया, जहां पर उपचार के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटे की हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज शहडोल लाया गया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर जबलपुर के लिए रेफर कर दिया है।