अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराई उधमपुर में पांच लोग जख्मी
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्री गांदरबल जिले में बालटाल आधार शिविर की ओर जा रहे थे।
इस बीच सुबह करीब सवा छह बजे उनके वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद वाहन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समरोली के पास डिवाइडर से टकरा गया। घायल तीर्थयात्रियों और वाहन के चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है।
उधर, जम्मू के कैनाल रोड में पवन आइसक्रीम के पास एक मेटाडोर के पलटने से उसमें सवार सात लोग जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
किश्तवाड़ में बस सड़क से नीचे फिसली
किश्तवाड़ जिले के द्राबशाला तहसील के सरूड़ इलाके में बिमलनाग मार्ग पर एक मिनी बस जेके17ए-2750 सड़क से फिसलकर कुछ मीटर नीचे चली गई। इसमें मात्र चालक व सहचालक सवार थे। दोनों बाल-बाल बच गए हैं।
पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन बनी हुई है, जिस कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय निवासी बिशन दास का कहना है कि जैसे ही हमें इस हादसे की खबर मिली तो पूरा इलाका हादसा स्थल की ओर दौड़ पड़ा।
वहां जाकर पता चला कि मामूली हादसा था। इसमें दो ही लोग थे, जो बाल-बाल बच गए हैं। यह बस बिमल नाग से नीचे पास के गांव के लिए आ रहा था और फिसलन के बाद सड़क से नीचे चला गया। दूसरी तरफ गहरी खाई नहीं थी। इस कारण हादसा टल गया।