पेड़ से टकराकर पलटी कार, दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत
असम में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे कार में सवाल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसा सोनितपुर जिले में हुआ। कार तेजपुर से बालीपारा जा रही थी। कार में 25-30 साल की उम्र के पांच लोग सवार थे।
पुलिस ने बताया कि सोनितपुर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद कार पलट गई। जिससे कार में सवाल पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आकाशदीप बोरा, बिद्युत नाथ, भाईकोन पतंगिया, द्विपन बोरा और बिस्वाजीत सैकिया के रूप में हुई है। पांचों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कनकलता सिविल अस्पताल में भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। गुरुवार को भी असम के गोरोईमारा शहर में एक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। दरअसल दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें मिजानुर रहमान की मौत हो गई थी।