आतंकी मामले से जुड़ी कार उठाकर कबाड़ी से कटवाई, परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही
दिल्ली परिवहन विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। उम्र पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने एक ऐसी कार जब्त कर ली, जो आतंकी मामले में साक्ष्य तौर पर पुलिस द्वारा जब्त की गई थी। इस कार को परिवहन विभाग ने उठवाकर कबाड़ी से कटवा दिया है। उक्त कार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुख्यालय लोधी कालोनी के पास बाहर खड़ी थी। इस मामले में अभी फिलहाल परिवहन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त शहजाद आलम ने कहा कि हमारी ओर से कोई गलती नहीं है। वाहन सार्वजनिक सड़क पर पार्क किया गया था और इसे जब्त कर कबाड़ी को भेज दिया गया है। ये वर्ष 2006 माडल की मारुति आल्टो कार थी। उन्होंने बताया कि जब्त किए जाने के तीन महीने तक कोई दावा करने नहीं आया, ऐसे में उसे कबाड़ी को भेज दिया गया।
मामला सामने आने पर परिवहन विभाग ने कबाड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस पर कबाड़ी ने कार के कबाड़ की तस्वीरें साझा की हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त कार एक आतंकी मामले से जुड़ी थी। इसकी जनवरी में कोर्ट में केस की तारीख लगी है।