कभी भी खराब नहीं होगा कार का सस्पेंशन, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

कभी भी खराब नहीं होगा कार का सस्पेंशन, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स
X

सड़कों पर कार बिना किसी परेशानी के अच्छे ढंग से चले, इसके लिए गाड़ी में सस्पेंशन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह कार का एक ऐसा पार्ट होता है जिसपर कार का पूरा वजन टिका होता है. लेकिन समय के साथ चलते चलते यह खराब होने लगता है और खराब सस्पेंशन गाड़ी को तो नुकसान पहुंचाता ही है साथ ही आपका भारी खर्च भी करवा सकता है. यदि आप चाहते हैं कि आपकी कार का सस्पेंशन हमेशा ठीक ढंग से बिना किसी परेशानी के चलता रहे तो हम आज आपको बताने वाले कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप सस्पेंशन को बिना खराब हुए लंबे समय तक चला सकते हैं. 

1.गड्ढों वाली सड़कों न चलाएं कार

भारतीय सड़कों पर आमतौर पर कई गड्ढे वाली सड़कें देखने को मिल जाती हैं, जो कि किसी भी वाहन के सस्पेंशन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. आपकी गाड़ी में इसके कारण कोई समस्या न हो उसके लिए आपको खराब और गड्ढे वाली सड़कों पर अपनी गाड़ी को ले जाने से बचना चाहिए. क्योंकि गड्ढों के कारण ज्यादा झटके से गाड़ी का सस्पेंशन टूट भी सकता है. साथ ही कार के अन्य पुर्जों में भी खराबी आ सकती है और आपका मोटा खर्चा बैठ सकता है.

2.न करें हैवी ब्रेकिंग

 

अक्सर बहुत से लोगों की यह आदत होती है कि वे अचानक से हेवी ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसा करना गाड़ी के सस्पेंशन को खराब करता है. क्योंकि हैवी ब्रेकिंग के कारण कार अचानक से रुकती है और उसका पूरा वजन झटके से आगे के सस्पेंशन पर आ जाता है जिसके कारण सस्पेंशन कमजोर हो जाता है और उसके टूटने की भी संभावना है. 

3.गाड़ी में न करें ओवरलोडिंग

यदि आप गाड़ी के सस्पेंशन को लंबे समय तक दुरुस्त रखना चाहते हैं, तो आपको ओवरलोडिंग करने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि गाड़ी में ज्यादा लोड लेकर चलने से कार के सस्पेंशन पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे वे कमजोर होने लगते हैं और टूट भी सकते हैं और ऐसा होने पर आपको और आपकी गाड़ी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, और खराब सस्पेंशन आपके ड्राईविंग एक्सपीरियंस को भी खराब कर देता है.

Next Story