चमक उठेगा कार का विंडस्क्रीन, अपनाएं ये टिप्स

चमक उठेगा कार का विंडस्क्रीन, अपनाएं ये  टिप्स
X

कार में लगा विंडस्क्रीन बहुत महत्वपूर्ण होता है. जो तेज हवा से कार में सवार यात्रियों को बचाता है. लेकिन इसपर गंदगी भी बहुत जल्दी जमती है और इसे बार बार साफ करना पड़ता है. लेकिन कई बार लापरवाही से की गई सफाई इस पर स्क्रैच डाल देते हैं. जिससे बाहर देखने में काफी परेशानी होती है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाड़ी के विंडस्क्रीन को हमेशा चमका कर रख सकते हैं. 

सही ग्लास क्लीनर का करें चुनाव

अपनी गाड़ी के विंडस्क्रीन को क्लीन करने के लिए आप हमेशा अच्छे ब्रांड के ग्लास क्लीनर को ही प्रयोग में लाएं. क्योंकि बाजार में बहुत सारे अमोनिया युक्त क्लीनर उपल्ब्ध हैं, जो शीशे को हानि पहुंचाते हैं. इसलिए हमेशा बिना अमोनिया वाला ही क्लीनर चुनें और हमेशा वाटर बेस्ड क्लीनर ही खरीदें. 

सफाई के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का करें प्रयोग

 

कार के शीशे को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का प्रयोग करें. यह पॉलिएस्टर से निर्मित होता है. यह कपड़ा धूल के हर एक कण को साफ कर सकता है. साथ ही आप इससे वाइपर के निचले हिस्से को भी साफ कर सकते हैं. हमेशा एक अलग माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल विंडस्क्रीन को चमकाने के लिए करना चाहिए, जिससे शीशे पर स्क्रैच नहीं लगते हैं.  

बिना लिक्विड न करें वाइपर का इस्तेमाल

विंडस्क्रीन साफ करने के लिए कभी भी वाइपर का इस्तेमाल करने से पहले लिक्विड का प्रयोग जरूर करना चाहिए. बिना लिक्विड के वाइपर चलाने पर विंडस्क्रीन पर बहुत सारे स्क्रैच आ सकते हैं. इसलिए बिना वाइपर लिक्विड के कभी भी वाइपर न चलाएं.

वैक्स का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

कार की विंडस्क्रीन को साफ और चमकदार बनाने के लिए आपको इस वैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कार की चमक खराब नहीं होती है, लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा भी नहीं करना चाहिए. इसके लिए हमेशा बढ़िया क्वॉलिटी का ही वैक्स खरीदें. नहीं तो आपकी गाड़ी के कलर को भी नुकसान हो सकता है. इसके इस्तेमाल में अधिक सावधानियां बरतने की जरूरत होती है.

Next Story