लापरवाह बाइक चालकों ने कारित की दो दुर्घटना, दो राहगीरों की गई जान

लापरवाह बाइक चालकों ने कारित की दो दुर्घटना, दो राहगीरों की गई जान
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर चालक लापरवाही पूर्वक बाइक दौड़ाते हैं, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे ही लापरवाह दो चालकों ने अलग-अलग दुर्घटनायें कारित कर राहगीर दो लोगों की जान ले ली। संबंधित पुलिस ने दुर्घटना के केस दर्ज कर लिये हैं। 
गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार, बागा का खेड़ा निवासी घनश्याम  पुत्र भैंरू कुमावत ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके पिता भैरु 51 पुत्र डालू कुमावत  रायला से पैदल-पैदल गांव जा रहे थे। रास्ते में पीछे से आई एक बाइक के चालक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुये उसके पिता भैंरू को टक्कर मार दी, जिससे वे नीचे गिर गये, जिससे गंभीर चोट आई।   पीछे आ रहे गोपाल कुमावत व राजु कुमावत ने घायल भैंरू कुमावत को निजी वाहन से रायला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी घनश्याम की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।  इसी तरह दूसरी दुर्घटना आसींद थाना इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि  बिहार के बांका जिले के भीखनपुर गांव का मंटू लैया 45 पुत्र साहेब लैया शाम सवा छह बजे कारणास से सामान लेकर सरेरी की तरफ पैदल ही शक्ति ईंट भट्टे पर लौट रहा था। कोरणास से निकलते ही सामने से आई एक बाइक ने मंटू लैया को टक्कर मार दी। मंटू को  प्राथमिक उपचार के लिए ब्राहमणो की सरेरी ले जाया गया, जहां मंटू की हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के ही गांव के गुलाबी लैया की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया।  

Next Story