देसी लुक कैरी किया, जो देखते ही देखते हो गया सोशल मीडिया पर वायरल
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के लिए देसी लुक कैरी किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अनन्या ने हाल ही में पीली रंग की साड़ी में गेटअप अपनाया, जिसमें वह एकदम स्टनर दिख रही हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी साबित कर दिया है कि वेस्टर्न हो या फिर इंडियन अनन्या पांडे हर लुक में कहर ढा सकती हैं। आइये एक नजर डालते अनन्या के लुक पर।
अनन्या पांडे का देसी अवतार
शुक्रवार को अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया फैमिली को एक विजुअल ट्रीट दिया, जिसमें वह पीले रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं।
अनन्या की साड़ी पर गौर करें, तो उन्होंने ऑर्गेज़ा फैबरिक वाली साड़ी को पहना है, जिसपर मैचिंग कलर की चमकदार बॉर्डर लगाया गया है। साथ में मैचिंग कलर की हॉल्टरनेक ब्लाउज को भी स्टाइल किया।
इसी के साथ उन्होंने अपने लुक को हेवी स्टेटमेंट ग्रीन एमराल्ड ईयरिंग्स और मैचिंग चूड़ियों के साथ स्टाइल किया।
वहीं, मेकअप की बात करें, तो न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, हेवी मस्कारा, हेवी आईब्रो, ब्लश्ड चीक्स और न्यूड लिपस्टिक शेड के साथ अपना लुक पूरा किया।
हेयर स्टाइल की बात करें, तो उन्होंने मिडिल पार्टिंग कर बालों को खुला छोड़ दिया। वहीं, माथे पर उन्होंने छोटी काली बिंदी को सजाया।