पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर पूर्व कांग्रेस सांसद के खिलाफ केस दर्ज

पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर पूर्व कांग्रेस सांसद के खिलाफ केस दर्ज
X

गुजरात के अमरेली जिले में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पूर्व कांग्रेस सांसद वीरजी थुम्मर के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है। थुम्मर ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को तकलीफ देना नहीं था बल्कि लोगों के आवाज को उठाना था। 

थुम्मर के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज
शिकायत के आधार पर अमरेली सिटी पुलिस ने आपराधिक मानहानि और जानबूझ कर अपमान करने के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 499, 500 और 504 के तहत थुम्मर के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है। अमरेली जिले के भाजपा इकाई के महासचिव मेहुल धोराजिया ने थम्मुर पर कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को दलाल कहने का आरोप लगाया है। उन्होंने अमरेली पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, यह अपराध गैर-संज्ञेय है, इसलिए थुम्मर के खिलाफ जांच के लिए पुलिस को अदालत से अमुमति लेनी होगी। 

थुम्मर का भाजपा पर पलटवार
थुम्मर ने भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उनके पुतले जलाकर उन्हें बदनाम कर रही है। उन्होंने इस मामले में अमरेली पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई है। मीडिया से बात करते हुए थुम्मर ने बताया कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाना नहीं था। जनता के सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ नाराजगी से नाराज है और भाजपा हर जगह उनका पुतला जला रही है।


उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ भी गलत किया है तो मुझे फांसी दे दीजिए। मैं यहां किसी को भी बदनाम करने के लिए नहीं हूं, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी को जनता की बात सुननी चाहिए।' बता दें कि कांग्रेस नेता वीरजी थुम्मर 2017 से 2022 तक गुजरात में विधायक भी रहे। 

Next Story