घर मंे घुसकर मारपीट व जातिगत अपमान का मामला दर्ज
चितौड़गढ़। शहर के सदर थानांतर्गत प्रतापनगर स्थित मीठारामजी का खेड़ा में मंगलवार को आपसी कहासुनी के बाद घर मंे घुसकर मारपीट व जातिगत अपमानित करने का मामला दर्ज हुआ। सदर थाने मंे दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मीठा राम जी का मौहल्ला निवासी उदी बाई पत्नी रामलाल बैरवा, शंकर बैरवा व मुनवर पत्नी फरीद कुरेशी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जिसके मुनवर व उसके पुत्र साहिल ने उदी बाई के घर में घुसकर मौजूद लोंगो के साथ मारपीट कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जातिगत अपमानित किया। सूचना पर मौहल्लेवासियों ने पहुंच बीच बचाव कर सदर थाना पुलिस को सूचित किया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेकर झगड़ा कर रहे लोगों को थाने ले जाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मुनवर व उसके पुत्र साहिल के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व जातिगत अपमानित करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है।