नॉनवेज होटल के संचालक व दो कर्मचारियों से मारपीट कर लूटी नकदी व चेन

भीलवाड़ा हलचल। जिले के बिजौलियां थाना सर्किल में शक्करगढ़ चौराहा स्थित एक नॉनवेज होटल पर कुछ लोगों ने मामूली विवाद के बाद धावा बोलकर होटल संचालक व दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमलावर सोने की चेन और नकदी भी लूट ले गये। इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
दीवान जेपी शर्मा ने हलचल को बताया कि बिजौलियां निवासी रामसिंह मीणा ने राकेश नायक व रवि नायक व इनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दी। शर्मा ने बताया कि आरोपित, शक्करगढ़ चौराहा स्थित राजपूताना नॉनवेज होटल पर सब्जी लेने आये थे। इन लोगों ने सब्जी के पैसे नहीं दिये। इसे लेकर होटलकर्मियों से इनकी बोलचाल हो गई। इसके बाद ये लोग वहां से चले गयेे और दुबारा अपने साथियों के साथ रात में होटल पर पहुंचे। जहां इन लोगों ने लाठियों व सरियों से परिवादी रामसिंह मीणा, संचालक हनुमान सिंह व एक अन्य कर्मचारी रतन सिंह पर हमला कर दिया और दस-बारह हजार रुपये की नकदी और चेन छीन ले गये। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।