तिलकनगर में सूने मकान से नकदी, सोना-चांदी सहित लाखों का माल चोरी, कॉलोनी के बाशिंदों में दहशत 

तिलकनगर में सूने मकान से नकदी, सोना-चांदी सहित लाखों का माल चोरी, कॉलोनी के बाशिंदों में दहशत 
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के तिलकनगर में चोरों ने एक सूने मकान में बड़ी चोरी को अंजाम देते हुये लाखों रुपये की नकदी सहित सोना और चांदी के आभूषण चुरा लिये। बता दें कि वारदात के समय गृहस्वामी अपने बड़े पिता का निधन होने से गांव गया हुआ था। भीमगंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस के अनुसार, सिदडिय़ास निवासी रमेशचंद्र पुत्र जगदीशचंद्र सुथार अभी तिलकनगर स्थित मकान नंबर 10 फ-75 में रह रहे हैं। 17 अगस्त को रमेश चंद्र, बड़े पिता का  17 अगस्त को सुबह साढ़े पांच बजे निधन हो जाने से परिवार सहित अपने गांव चला गया। इसके बाद मकान सूना था। सुबह पड़ोसी सुरेश शर्मा ने रमेश को फोन से गेट का ताला टूटा होने की सूचना दी। इस पर परिवादी अपने घर आया तो मेन गेट व कमरे का ताला टूटा मिला। आलमारी का गेट व लॉकर टूटा था। आलमारी चेक करने पर उसमें से 8.5 तोला सोने के गहने जिनमें गले का हार, मंगलसूत्र, कान की झुमकियां, बालियंा, चेन व 1 किलो 150 ग्राम चांदी के जेवर जिनमें कड़े, हाथ की चेन, कनगती, पायजैब, बिछुडिय़ों के साथ ही 1 लाख 94 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। परिवादी ने गली में लगे सीसी टीवी केमरे चेक किये तो यह वारदात रात 3.45 बजे होने का पता चला।  रमेशचंद्र ने इस वारदात को लेकर भीमगंज थाने में रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 457,380 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया।  

Next Story