बाड़े में लगी आग की चपेट में आये मवेशी

बाड़े में लगी आग की चपेट में आये मवेशी
X


चित्तौड़गढ़। कोतवाली थानांतर्गत बुधवार रात कीरखेड़ा स्थित एक बाड़े में आग लगने से तीन पशुओं की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन मवेशी झुलस गए जिनका उपचार पशु चिकित्सालय में चल रहा है। देर रात संगम मार्ग कीरखेड़ा स्थित तुलसीराम माली के खेत में मवेशियों को बांधने के बाड़े में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जहां एक गाय, दो बछड़े भी आग की चपेट में आ गए जिससे तीनों की मौत हो गई। इसके अलावा चार से पांच मवेशी बुरी तरह झुलस गए। बाड़े में आग की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच नगर परिषद की दमकल से आग बुझाने के प्रयास शुरू किये, लेकिन एक गाय और दो बछड़े की जलकर मौत हो चुकी थी। जबकि करीब चार से पांच गोवंश झुलस गए। कोतवाली थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। 
 

Next Story