तस्करों के कब्जे से गौवंश को छुड़ाया

तस्करों के कब्जे से गौवंश को छुड़ाया
X


चित्तौड़गढ़। मारवाड़ अनुसंधान संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ प्रकोष्ठ व कामधेनु सेना के राष्ट्रीय सचिव गौरक्षक अशोक राणेजा हिंगोला के नेतृत्व में चलाए जा रहे ’गौ माता बचाओ’ अभियान के तहत कपिल सांवरिया रात को निम्बाहेड़ा वंडर चौराहा पर गश्त करने पहुंचे तभी एक पिकअप गाड़ी तेज गति से निकली जिसे देखकर शंका हुई तो पीछा करने पर चालक घबरा कर तेजी से नीमच की और भगाने लगा लेकिन ज्यादा दूरी तक भागने का मौका नहीं मिला, पकड़े जाने के डर से चलती गाड़ी छोड़कर गौ तस्कर फरार हो गये, वाहन तलाशी लेने पर डबल पाटेशन में उपर पानी के बोतलें कार्टुन भरे हुए व निचले हिस्से में गौवंश बड़ी क्रुरता पूर्वक भरे हुए थे। सूचना पर निम्बाहेड़ा सदर थाना ए एस आई कैलाश मीणा ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा। गौवंशो को श्री लक्ष्मीनाथ गुरुकमल गौशाला केली में उतारा गया। गाड़ी में कुल 9 गौवंश निकले जिनमें से 2 की मृत्यु हो गई। इस दौरान शंभू लाल शर्मा, रुद्राक्ष, अशोक कुमार टेलर, सुरेश दास बैरागी, दीपक मीणा, कामधेनु सैनिक व मारवाड़ अनुसंधान संस्थान के कार्यकर्ता, पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
 

Next Story