भव्य शोभायात्रा निकालकर मनाई बाबा रामदेव की जयंती

भव्य शोभायात्रा निकालकर मनाई बाबा रामदेव की जयंती
X


चित्तौड़गढ़। सालवी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं बाबा रामदेव मंदिर मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में में 8वीं शोभायात्रा का आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम में शोभायात्रा के उद्घाटन में मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या थे, अध्यक्षता सुशील शर्मा ने की, विशिष्ठ अतिथि नगर अध्यक्ष सागर सोनी, महामंत्री अनिल ईनाणी, नरेन्द्र पोखरना, भरत जागेटिया, विश्वनाथ टांक, राजन माली, ओमप्रकाश शर्मा ने हरी झण्डी दिखा कर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा सुभाष चौक से गोलप्याऊ, अप्सरा टॉकीज, पुरानी पुलिया, कलेक्ट्रेट, शास्त्रीनगर चौराहा होते हुए इंदिरा ऑडिटोरियम पहुँची जहाँ महाआरती व आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें सालवी समाज के जिलेभर के लोगों ने शिरकत की। शोभायात्रा में जगह जगह स्वागत द्वार लगा कर फल एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया। आमसभा के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने बाबा रामदेवजी को पूरे भारत भर में सामाजिक आस्था एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। बाबा रामदेवजी ने कई वर्षों पूर्व जाति, पांति के बन्धनों से मुक्त समाज की कल्पना की जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति संदीप शर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि विक्रम जाट, रमेशचन्द्र मेहरा, हीरालाल सालवी, रमेश सालवी, बक्षुराम सालवी, बंशीलाल थे। कार्यक्रम में मुख्य संयोजक भगवानलाल, मदनलाल, रमेशचन्द्र बलाई, रतनलाल, हंसराज, श्याम, दिनेश, ओमप्रकाश, गोवर्धनलाल, मुकेश, श्यामलाल, देवकृष्ण, किशोर, रोशनलाल, राजेन्द्र, त्रिलोक, राजूलाल, कालुलाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम में अम्बालाल, सुरेश, निर्मल का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों का सम्मान किया गया। 
 

Next Story