पौधरोपण कर मनाया मोदी का जन्मदिन
पारोली BABLU. रोपा में ग्रिड के बालाजी के यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया गया
भागचंद सनाढ्य ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा की मौजूदगी में मौजूदा भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रोपा ग्रिड के बालाजी मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फल, फूल और छायादार पौधे लगाए गए। वही गौ माताओं को गुड़ खिलाया गया।
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद टॉक, भागचंद सनाढ्य, दिनेश जाट, हरि बोल शर्मा, बजरंग आचार्य, किसान मोर्चा मंडल कोषाध्यक्ष गणेश तेली,कोटडी उप प्रधान कैलाश सुथार, बोरड़ा सरपंच देवीलाल बैरवा महावीर कीर, पंकज शर्मा , महावीर धाकड़ आदि उपस्थित थे।
108 गायो को गुड़ के लड्डू खिलाये
पारोली। विधायक गोपीचंद मीणा ने श्री कृष्ण गौशाला पारोली में पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया।श्री कृष्ण गौशाला सदस्य रामगोपाल चेचानी ने बताया कि विधायक मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर श्री कृष्ण गौशाला पारोली पहुंचकर 108 गौ माताओं को गुड़ के लड्डू खिलाया । विधायक मीणा ने इस मौके पर लंपी बीमारी से गौ माता की रक्षा के लिए गायों को औषधीय लड्डू बनाकर खिलाने हेतु गौशाला में 11 हजार रुपए का सहयोग दिया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, कोटडी उप प्रधान कैलाश सुथार सहित कई जने मौजूद थे।