शोभायात्रा निकालकर मनाई मां कर्माबाई की जयन्ती
X
By - piyush mundra |26 March 2023 7:34 PM IST
चित्तौड़गढ़। साहू समाज ने मां कर्माबाई की जयंती के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिला अध्यक्ष अजय कुमार बनवार नेपाली शोभायात्रा में सजे धजे ऊंट, घोड़े, महिलाओं की कलश यात्रा, इस्कॉन मन्दिर समिति का हरे कृष्णा संकीर्तन, ढ़ोल बैण्डबाजे धुन पर नाचते हुए समाजजन चल रहे थे। शोभायात्रा के अन्त में मां कर्माबाई की झांकी व न्यू सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल की झांकी थी, जिसमें अनेक बच्चों ने देश के सैनिक व महापुरुषों की वेशभूषा धारण कर रखी थी, जिसके बाद आयोजित सम्मेलन में जिले के समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी, तहसीलों के अध्यक्ष व महिला कार्यकारिणी को अतिथियों द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं व समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।
Next Story