नवकार महामंत्र का जाप एवं सामयिक कर मनाया उप प्रवर्तक श्री सिद्धार्थ नाथ जी महाराज का 32 वां दीक्षा दिव

X
By - Bhilwara Halchal |25 Feb 2024 12:23 PM
भीलवाड़ा(हलचल)
अखिल भारतीय राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में संस्कार मंत्र प्रणेता ऊप प्रवर्तक गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी म.सा. कि 32 वी दीक्षा दिवस भारत की सभी शाखओ द्वारा नवकार महामंत्र का जाप दान पुण्य जीव दया एवं समायिक मनाया जा रहा है महामंत्री किरण बाफना ने बताया कि इसी के तहत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया के निवास महामंत्र का जाप एवं सामायिक दिवस के रूप में मना कर गुरुदेव किसी चरणों में समर्पितक की। उपस्थित ज्ञान कंवर खमेसरा, योगिता सुराणा, पूजा डूंगरवाल, रीमा श्री श्रीमाल, रानी बंंब, सपना जैन, साधना भंडारी, मीना भंडारी,सुमता जैन आदि सभी बहनों ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए गुरुदेव कि दीक्षा दिवस पर उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए जीवन मे इसी तरह जिन शासन की प्रभावना करते हुए आगे बढ़ते रहे
Next Story