प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस रोगियों की सेवा एवं रक्तदान कर मनाया
भीलवाड़ा । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वे जन्मदिन पर भाजपा जिला संगठन सेवा पखवाड़े के तहत रोगियों की सेवा कर विशाल रक्तदान आयोजित कर मनाया सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत आज से 2 अक्टूबर तक 15 दिवसीय विभिन्न आयोजन होंगे भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा एसटी मोर्चा द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय में रोगियों की कुशल क्षेम पूछ कर उनकी सेवा सुसुप्ता कर महात्मा गांधी चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में फल वितरण किया गया ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय पर आज प्रातः विशाल रक्तदान शिविर भाजपा जिला संगठन ,तेरापंथ जैन युवा परिषद एवं भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से आए युवाओं ने बड़े जोश से रक्तदान किया भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से रक्तदान शिविर का आगाज किया गया इस अवसर पर बाबूलाल टाक, मुरलीधर जोशी, प्रहलाद त्रिपाठी, कैलाश जीनगर, अनिल चौधरी ,राधेश्याम सोमानी शोभीका जागेटिया प्रतिभा माली अमित सारस्वत,
राजकुमार आचलीया, कन्हैयालाल स्वर्णकार,प्रशांत मेवाड़ा हमीद मोहम्मद, जगदीश सेन, गोपाल लोहार, देवेंद्र गोयल पूरन डीडवाना ,इमरान कायमखानी, राजेश सेन मंजू पालीवाल ,महेंद्र मीणा ,दीपक पाराशर केसर सिह चौधरी, विजय हिंगोरानी, भागचंद झंझावात ,गोविंद पुरोहित ओम बेरवा, देव किशन बेरवा, धर्मवीर सिंह कानावत, ईन्दू बंसल,दया शंकर मीणा, हीरालाल बोहरा ,घनश्याम बेरवा, भैरव प्रसाद पारीक, रतन कुछबंदा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।