हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रवेशोत्सव
चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में चलाये जा रहें प्रवेशोत्सव अन्तर्गत गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर राउप्रावि लालजी का खेडा ब्लॉक चित्तौड़गढ़ में बच्चों का स्वागत कर लेखन सामग्री का वितरण किया गया। संस्था प्रधान दिलीप कुमार लखारा ने बताया कि लालजी का खेडा के राउप्रावि में प्रवेशोत्सव के अवसर पर 10 नवप्रवेशी बालक-बालिकाओं को प्रवेश देकर उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा, मुख्य अतिथि श्रेयांश सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि बी.के. डाड, अखिल अब्बानी, प्रतीक सिसोदिया, अमन सुहालका, नीतेश सेठिया, यश अग्रवाल, अनिल ईणानी तथा दीपक पगारिया आदि ने नवप्रवेशी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। स्वागत उद्बोधन संस्था प्रधान द्वारा एवं प्रवेशोत्सव तथा विशेष शिविर ग्रीष्मोत्सव की जानकारी अध्यापिका कृष्णा माली द्वारा प्रस्तुत की गई। सूरज भील, कृष्णा भील, अनिल रंगास्वामी, विशाल रंगास्वामी, पुष्कर रंगास्वामी, विशाल रंगास्वामी, पायल रंगास्वामी आदि नव प्रवेशी बालक-बालिकाओं का तिलक, माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रवेशोत्सव में 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को लेखन सामग्री यथा उत्तर पुस्तिका, ज्योमेट्री बॉक्स आदि का वितरण कर जेसीई चित्तौड चेटक ने अपने दायित्व को निभाया जो सराहनीय है। इस अवसर पर जगदीश धाकड, हेमेन्द्र कुमार सोनी, हरीश शर्मा, पुष्पा शर्मा, स्नेहलता अवासा, रेखा धींग, मंजु चौधरी, रौनक आंचलिया, योगेश अग्रवाल, लविश मूंदडा, पीयूष डाड, वन्दना डाड, तुषार सुहालका, बनवारी तंवर, विमल खटोड, राकेश कलाल, रमेश चन्द्र सेन आदि उपस्थित रहें।