कंेद्रीय सहकारी बैंक ने किया 16 अरब का कारोबार
चित्तौड़गढ़। वित्तीय वर्ष के अंकेक्षित आंकड़ों की पुष्टि के लिए चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक की 49वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक बुधवार को अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खोर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वार्षिक साधारण सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए लक्ष्मण सिंह खोर ने सदन को जानकारी दी कि आलौच्य वर्ष में अल्पकालीन फसली ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत बैंक ने समितियों के माध्यम से ऋण वितरित कर किसान भाईयों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत में बैंक कार्य क्षेत्र में गोदाम एंव कार्यालय भवन निर्माण हेतु कुल 18 गोदाम के लिए अनुदान राशि 216 लाख व बजट घोषणा अन्तर्गत 06 गोदाम हेतु राशि 72.00 लाख रू की स्वीकृति प्राप्त हुई। प्रबन्ध निदेशक नाना लाल चावला ने बिन्दु वार सभा की कार्यवाही संचालित करते हुए गत आमसभा में लिए गये निर्णयों की अनुपालना हेतु अमल मे लाई गई कार्यवाही का ब्यौरा सदन के पटल पर रखा। बैंक की छोटीसादडी शाखा हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में 152 कर्मचारियों की स्वीकृत स्टॉफ स्ट्रेन्थ के विरूद्ध मात्र 73 कर्मचारी ही कार्यरत है जिनके द्वारा सोलह अरब से अधिक व्यवसाय भार उपरान्त भी ग्राहको को त्वरित सेवाए प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड, सुरेश झंवर, डॉ आई.एम. सेठिया, अशोक चण्डालिया, कैलाश सिंह सोलंकी, राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, गोरधनलाल गायरी, पृथ्वीपाल सिंह, जगदीश चन्द्र जाट, देवीलाल जणवा, कैलाशचन्द्र चौखड़ा, अंकुर गोयल, सुधीन्द्र कुमार, स.अ.अ. भैरूलाल शर्मा, सोनल भाटी, विजय संगीतरा, बृजेश कुमावत, सोरभ श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, सपना अहलावत, रमेश पंवार, रामचन्द्र मीणा एवं बैंक कार्मिक व जिले की समस्त समितियों के अध्यक्ष उपस्थित थे।