केन्द्रीय योजना कृषि अवसंरचना निधि की बैठक आयोजित
भीलवाडा । केन्द्रीय योजना कृषि अवसंरचना निधि(एआईएफ़) की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक अति. जिला कलक्टर राजेश गोयल की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।
डीडीएम नाबार्ड श्री लोकेश सैनी ने बैठक में बताया कि कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र मे आधारभूत अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए एग्रिकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड केन्द्रीय योजना वर्ष 2020-21 मे शुरू की गई। जिसके अंतर्गत बैंको द्वारा स्वीकृत कृषि आधारभूत संरचनाओ के प्रोजेक्ट ऋणों मे 2 करोड़ तक के ऋण मे 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान केंद्र सरकार द्वारा दिया जावेगा एव बैंको द्वारा वहन की जाने वाली क्रेडिट गारंटी फीस का भुगतान भी केंद्र सरकार द्वारा किया जायेंगा।
योजना मे विशेष रूप से पोस्ट हार्वेस्ट मेनेजमेंट के प्रोजेक्ट जैसे वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग सॉर्टिंग यूनिट, प्राइमरी प्रोसेसिंग केंद्र, पेक हाउस, राईपनिग चेंबर्स, ओरगनिक इनपुट उत्पादन यूनिट आदि के ऋण शामिल किए गये है। योजना का लाभ किसान, एफ़पीओ, एसएचजी, पेक्स, कृषि उद्यमी, स्टार्टअप ले सकते है।
योजना मे पोर्टल पर लॉग इन करके हितग्राही को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, ऋण के लिए निर्धारित फ़ारमैट मे आवेदन, डीपीआर, अन्य दस्तावेज़ आदि विवरण भरना होगा। पोर्टल पर प्राप्त आवेदन वित्तपोषक बैंक द्वारा स्वीकृत करने के बाद ही लाभ मिल सकेगा।
जिले को वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 52 करोड़ रूपये के लक्ष्य मिले है जिनको बैंक-वार आवंटित कर दिया है।
इस दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री सोराज मीणा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह सहित कृषि मंडी, मार्केटिंग बोर्ड, जिला परिषद व कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें