चुनाव से पहले श्रमिकों को केंद्र सरकार का तोहफा, नरेगा की मजदूरी बढ़ाई

X
By - Bhilwara Halchal |28 March 2024 5:32 AM
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मनरेगा में शामिल मजदूरों के लिए बड़ा एलान किया है। सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में शामिल श्रमिकों की नई मजदूरी दरों जारी कर दी है।
नई दरों के अनुसार हर राज्य में अब श्रमिकों को ज्यादा मजदूरी मिलेगी। बता दें कि सबसे ज्यादा मजदूरी दर गोवा (Goa) में बढ़ाई गई है। गोवा में 10.56 फीसदी की अधिकतम बढ़ोतरी हुई है। वहीं उत्तर-प्रदेश (Uttar-Pradesh) में केवल 3.04 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
- हरियाणा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,राजस्थान, केरल और लक्षद्धीप के मनरेगा श्रमिकों की दरों में 7 फीसदी का इजाफाहुआ है। अब इनकी दैनिक मजदूरी 267.32 से बढ़कर 285.47 रुपये हो गई है।
Next Story