21 मई से 10 जून तक खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन

21 मई से 10 जून तक खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन
X

चित्तौड़गढ़ । युवा एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार द्वारा केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  21 मई से 10 jun तक माउन्ट आबू एवं जयपुर में किया जायेगा। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि जिले के प्रतिभावान खिलाडियों को उचित प्रशिक्षण देने हेतु राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा उच्च तकनीकि व आधुनिक खेल उपकरणों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण शिविर में खेल सामग्री व अन्य सुविधाये युवा एवं खेल विभाग, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। 

 

जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान ने बताया कि उक्त शिविर में हैण्डबाल, कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, तीरंदाजी, खो-खो, जिम्नास्टिक, जुडों, हॉकी, बेडमिन्टन खेलों में भाग लेने वाले 14 एवं 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका जिला खेल अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकतें है।

Next Story