चेयरमैन काल्या ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 11:57 PM IST
गुलाबपुरा ।राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत आज प्रातः 8:30बजे हुरड़ा रोड़ पर गुलाबपुरा नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने हुरड़ा रोड़ पल्स पोलियो बूथ पर पहुँच कर दीप प्रज्वलित करते हुए बच्चो को दो बून्द पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ। इस अवसर पर पार्षद रामदेव खारोल, अफजल भाटी, गुड्डू कुरैशी, गनी मोहम्मद, स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉ, डी ड़ी गुप्ता एवं भारत विकास परिषद के किशोर राजपाल, सम्पत व्यास, महावीर सोनी,के ड़ी मिश्रा, हाजी गफ्फार, सहित कई लोग उपस्थित थे।
Next Story