चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य सिंह जयंती मनाई 

चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य सिंह जयंती मनाई 
X

जयपुर/ विक्रम संवत प्रतिपदा चैत्र शुक्ल पक्ष 2081 नवरात्र स्थापना  के दिन चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य जी की जयंती श्री राजपूत सभा भवन जयपुर में मनाई गई। 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि विक्रम संवत प्रतिपदा चैत्र शुक्ल पक्ष 2081 नवरात्र स्थापना के दिन चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य की जन्म जयंती अखिल भारतीय परमार/ पंवार क्षत्रिय महासंघ एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हुआ राजपूत सभा भवन जयपुर में गणमान्य राजपूत सरदारों एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में समारोह संपन्न हुआ।कार्यक्रम  का संचालन हरगोविंद सिंह परमार ने किया।

इस अवसर पर राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने कहा कि राजपूत सभा प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले सभी राजपूत उम्मीदवारों को पूरा सपोर्ट करती है उन्हें प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करती है और उनके रहने की व्यवस्था भी करती है हमें शासन और प्रशासन में अपनी भागीदारी बढ़ानी पड़ेगी तभी राजपूत समाज आगे बढ़ सकता है।

राजपूत सभा जयपुर महानगर अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें सभी क्षत्रिय महापुरुषों की जयंतियां माननी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को अपने महापुरुषों के बारे में उनके जीवन चरित्र के बारे में ज्ञान प्राप्त हो सके।

अखिल भारतीय परमार/पंवार क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल शिशुपाल सिंह ने करते हुए कहा कि हमें सभी महापुरुषों को पढ़ना चाहिए और उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में डालने की कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता इंजीनियर जालम सिंह, इंजीनियर जगत सिंह, डॉक्टर रूपक सिंह, राम सिंह सांखला, डॉक्टर दलबीर सिंह, श्री राजपूत सभा जयपुर के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड़, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह मूंडरू, पृथ्वी सिंह, कर्नल शिशुपाल सिंह पंवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंजीनियर जालम सिंह, राष्ट्रीय संयोजक, अखिल भारतीय परमार पंवार क्षत्रिय महासंघ , इंजीनियर  जगत  सिंह परमार आदि उपस्थित रहे व कार्यक्रम के अंत मे राव भान सिंह रामपुरा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजस्थान का विक्रमादित्य जयंती पर इनके नव रतन बेताल भट्ट के रावसिरदार को दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह देकर समान्नित किया गया। 

Next Story