धूमधाम से मनाया चालिया पर्व

धूमधाम से मनाया चालिया पर्व
X


चित्तौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति व झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रताप नगर स्थित भगवान झुलेलाल मंदिर में सिंधी समाज का चालिया पर्व बढ़े ही धुूमधाम के साथ मनाया जा रहा हे। इसके तहत प्रति दिवस झुलेलाल मंदिर मेे आकर्षक झांकी सजाने के साथ ही सांयकाल बहराणा साहब का आयोजन किया जाता है। साथ ही विभिन्न दिवसो पर समाज के बच्चो की आकर्षक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। कपिल मलानी ने बताया कि झुलेलाल मंदिर में समाज के 18 साल तक के बच्चो की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो ने भगवान झुलेलाल, संत कंवरराम, कृष्ण, राधा, बजरंगवली, श्रवण कुमार, भगतसिंह आदि के आकर्षक रूप धर कर उपस्थित समाजजनो को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजेश तुलसानी के अनुसार फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समाज के बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दृष्टि उदासी, द्वितीय भाग्य मालानी व तृतीय दर्षिल मालानी रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चो के लिये समाजसेवी बाबु अगनानी द्वारा पुरस्कार उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर योगेश भोजवानी, पार्षद मनोज भोजवानी, राजेश तुलसानी, सतीष विधानी, कमल शर्मा, श्याम वंगानी, त्रिलोक मुलचंदानी, कोमल मालानी, नैना नेनवानी, पलक तनवानी, सपना अगनानी, वर्षा वंगानी, रेखा मालानी, रोशनी मालानी, ईषिता उदासी, प्राची तुलसानी, रेखा सोनी सहित बड़़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। 
 

Next Story