तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ एसीबी कोर्ट में चालान पेश
![तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ एसीबी कोर्ट में चालान पेश तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ एसीबी कोर्ट में चालान पेश](https://bhsite.hocalwire.in/upload/1430-2022-09-20.jpg)
भीलवाड़ा/ कोटा बीएचएन। एसीबी कोर्ट, स्पेशल यूनिट कोटा ने बूंदी जिले के गेंडोली थाने के तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ एसीबी कोर्ट, कोटा में चालान पेश किया है।
स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बीएचएन को बताया कि खाटकलां सवाई माधोपुर निवासी परिवादी लालचन्द योगी 28. नवंबर 2021 को एसीबी चौकी कोटा में प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके बड़े साले महेश योगी व उसकी पत्नी मौसम बाई ने मारपीट व छेडछाड करने का उस पर झूठा प्रकरण थाना गेंडोली ,बून्दी में दर्ज करवाया है। इस मामले में राहत देने की एवज में सहायक उप निरीक्षक धनसिंह बंजारा ने परिवादी से 20, 000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। 2 दिसंबर 2021 को गोपनीय सत्यापन के दौरान 5,000 रूपये आरोपी द्वारा बतोर रिश्वत प्राप्त करना तथा शेष रिश्वत मांग की पुष्टि होने पर आरोपी धनसिंह बंजारा के विरूद्ध प्रकरण संख्या 77 / 2022 धारा 7 संशोधित पी0सी0 एक्ट 2018 में दर्ज किया गया। इसका अनुसंधान एसीबी कोटा सीआई श्रीमती अनिता वर्मा ने पूर्व कर लिया। आरोपी बंजारा के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक बून्दी से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की गई। आरोपी धनसिंह बंजारा के विरूद्ध आज एसीबी कोर्ट कोटा में चालान पेश किया गया।