चंपई सोरेन ने ली झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री पद की शपथ
झारखंड। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के दो दिन बाद शुक्रवार को 'झारखंड के टाइगर' के नाम से मशहूर चंपई सोरेन ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. उनके साथ दो नेताओं, कांग्रेस के आलमगीर आलम और सत्यानंत भोक्ता ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. हेमंत और चंपन सोरेन के बीच कोई पारिवारिक रिश्ता तो नहीं है, मगर दोनों नेताओं को एक दूसरे के काफी करीब माना जाता है. इसी के चलते झामुमो विधायक दल के नेता चंपई आज झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री बन गए ।
चंपई सोरेन को राज्यपाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नियुक्त किया था. उससे पहले चंपई सोरेन ने राज्यपाल से जल्द से जल्द सरकार बनाने के उनके दावे को स्वीकार करने का आग्रह किया था, क्योंकि राज्य में 'भ्रम' की स्थिति बनी हुई थी और प्रदेश में कोई मुख्यमंत्री नहीं था. यह स्थिति बुधवार को हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से राज्य में मुख्यमंत्री न होने की वजह से थी और इसके कारण राजनीतिक संकट गहरा गया था. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि चंपई सोरेन को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. कांग्रेस राज्य में झामुमो-नीत गठबंधन की सहयोगी पार्टी है. इससे पहले चंपई सोरेन ने कहा था, 'हम एकजुट हैं. हमारा गठबंधन मजबूत है, इसे कोई तोड़ नहीं सकता.'