राजस्थान में फिर से भारी बारिश की संभावना

राजस्थान में फिर से भारी बारिश की संभावना
X

 राजस्थान में दो दिन तक झमाझम बारिश के बाद मानसून फिर से कमजोर पड़ गया है, लेकिन सप्ताहभर के इंतजार के बाद फिर से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और राजस्थान में 23 सितंबर से मौसम बदलेगा। साथ ही पूर्वी राजस्थान के जिलों में अंतिम चरण की बारिश होगी, उसके बाद मानसून विदाई लेगा। बतादें कि कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश का एक दौर फिर चलेगा।

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान के अधिकतर जिलों में पिछले कुछ बर्षों की तुलना में बेहतर बारिश दर्ज की गई है। तीन साल बाद बीसलपुर बांध पर भी चादर चली। अब मानसून की विदाई का समय नजदीक आ रहा है, उससे पहले भारी बारिश का एक दौर चल सकता है। जयपुर केन्द्र के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि एक नया कम दबाव का क्षेत्र 23 सितंबर तक बनने की संभावना है, जिसके चलते पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है। हालाकि कुछ ही जिलों में बारिश का असर दिखाई देने की संभावना है। उसके बाद माना जा सकता है कि मानसून विदाई होगी।

Next Story