फूल बंगले से सजेगे चारभुजा नाथ, गोबर से निर्मित सैकड़ों दीपक से जगमगाएगा मंदिर

भीलवाड़ा (हलचल)। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान दो दिवसीय अन्नकूट महोत्सव के तहत चारभुजा नाथ मंदिर में रंग-बिरंगे फूलों से फूल बंगला सजाया जाएगा इसको लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि पूरे मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा निज मंदिर में इंपोर्टेड फूलों से बाहर से आए फूल बंगला निर्माता मक्खन सिंह के नेतृत्व में 8 साज-सज्जा कारीगरों द्वारा रूप चौदस 13 नवंबर को रात्रि चारभुजा नाथ के शयन के बाद 10:00 बजे से मंदिर को रात्रि में विशेष रुप से चारों तरफ से सजाया जाएगा अजमेर से मंगाए गए विभिन्न तरह के फूलों से मंदिर को पहली बार सजाया जाएगा ।
सुबह मंगला आरती के पहले 4 बजे से निज मंदिर के अंदर चारभुजा नाथ को फूलों से सांज सजाकर चारभुजा के गर्भ ग्रह को इंपोर्टेड फूलों से फूलों की लटकन बनाकर विशेष रूप से सजाया जाएगा
ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री रामस्वरूप सांमरिया रामेश्वर तोषनीवाल ,चंद्र सिंह तोषनीवाल, सुनील सोनी रामपाल लाठी, बद्री लाल डाड और राजेंद्र नुवाल ,कैलाश मारोठिया ने मंदिर की दो दिवसीय आयोजन की तैयारियों को लेकर दीपावली के दिन चारभुजा नाथ के 3 किलो स्वर्ण रजत निर्मित पोशाक बनवाई है जिसका निर्माण करने वाले कारीगरो ने चारभुजा जी के स्वर्ण पोशाक को अंतिम रूप दिया गया
अन्नकूट के दिन सैकड़ों दीपक जगमगाएंगे
अन्नकूट के दिन साय 4:30 से 6:00 बजे तक गोबर से निर्मित दीपक जिसमें लक्ष्मी का निवास होता है मंदिर प्रांगण में दीपक जलाए जाएंगे दो दिवसीय आयोजन में भगवान चारभुजा जी पहली बार 3 किलो से निर्मित स्वर्ण रजत पोशाक धारण कर भक्तों को विशेष दर्शन देंगे अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ का होगा सम्मान
अन्नकूट महोत्सव के दौरान 15 नवंबर को दिन साईं मंदिर प्रांगण में आयोजित समाज के *अपने-अपने क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वालेका होगा सम्मान* ट्रस्ट एवं पंचों द्वारा माहेश्वरी समाज के जिसमें उद्योगपति, चिकित्सक ,सीए, वकील ,प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ जन अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 समाज जनों का माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट 4:15 से 6:00 के बीच मंदिर प्रांगण में सम्मान करेगी