चारभुजा नाथ के मेले का हुआ समापन: भजन संध्या का आयोजन

गांगलास (हलचल)। आसींद उपखंड क्षेत्र गांगलास में चारभुजा नाथ में चारभुजा मित्र मंडल के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय मेले के समापन के बाद रात को भजन संध्या का आयोजन हुआl भगवान चारभुजा भव्य दरबार फूलों से सजाया गयाl रामदास त्यागी के सान्निध्य में एक श्याम चारभुजा नाथ के नाम भजन संध्या के दौरान कई कलाकारों ने भाग लिया गया । भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से की गई वीर हनुमान,भजन संध्या में रंग मत डाले रे सांवरिया सास बुरी लागे,थारी पल पल याद सतावे थारी याद गणी आवे, के भजनों की प्रस्तुति दीl डांसर जग्गू राणा, अंकित आदि ने अपने डांसर का हुनर दिखायाl भजन संध्या रात्रि 8.15 शुरू हुई जो देर रात तक चलीl श्रवण सेन्दरी गायक, अशोक जोशी, प्रेम शंकर जाट, मुकेश महादेवा, सुखदेव, कलाकार, डांसर जग्गू राणा (कालू) ,अंकित , कोमेडियन जरसिया मारवाड़ी, चारभुजा साउंड रायला आदि द्वारा प्रस्तुति दी गईl गांगलास , ईरास करियाला, खारड़ा,मोतीबोर का खेडा रुपाहेली खुर्द, उदलपुरा सालरमाला माल का खेड़ा नया खेड़ा,खुमानपुरा, सहित 20 गांवो के ग्रामीण उपस्थित रहेl