विश्व जल दिवस पर चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन.....

विश्व जल दिवस पर चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन.....
X

 राजसमंद (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट उपखंड क्षेत्र की खाखरमाला ग्राम पंचायत में विगत 40 वर्षों से संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धूकलसिंहजी का खेड़ा के विद्यार्थियों ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल को बचाने के संदेश के रूप में अपनी कलम से विभिन्न प्रकार के प्रेरणादायक चार्ट बनाएं । जिनमें वर्षा जल संचय, पानी की बूंद बूंद बचाने, जल है तो कल है, जल ही जीवन का आधार है, जल को व्यर्थ ना बहाएं, प्राकृतिक जल स्रोतों जैसे नदियों, तालाबों, बांधो एवं बावड़ियों को बचाएं, जल का रासायनिक सूत्र जैसे कोटेशन लिखकर रंगीन चार्ट बनाकर जल की महत्वता का संदेश दिया । विज्ञान शिक्षक कैलाश सामोता रानीपुरा ने विद्यार्थियो को जलनिधी को बचाने, जल चक्र, जल जरूरत, जल के प्राकृतिक स्रोत, शुद्ध जल की उपलब्धता तथा उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय शिक्षकों ने श्रेष्ठ तीन चार्ट्स का चयन किया जिनमें डिंपल सेन प्रथम, डिंपल सालवी द्वितीय व दुर्गा सालवी व तनीषा सुथार विजेता रही। इस अवसर पर संस्था प्रधान रोशन लाल धायल, अशोक कुमावत, हुकुम सिंह सोलंकी, जगदीप सिंह, रामचंद्र सालवी, अनची बाई, उपस्थित रहे।

Next Story