अश्लील वीडियो बनाकर 2 लाख 95 हजार रूपये की ठगी

अश्लील वीडियो बनाकर  2 लाख 95 हजार रूपये की ठगी
X

नागौर  अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने का  मामला सामने आया है। शहर के कोतवाली थाने इलाके के राजकीय आईटीआई के पास रहने वाले एक युवक को वीडियो कॉल कर ठगों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख 95 हजार रूपये की ठगी कर ली । 

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक लड़की ने वीडियो कॉल किया था। कॉल उठाते ही लड़की ने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने मेरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जिसे एडिट कर उसे भेजा और फिर वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग की। डरा-धमकार ठगों ने पीड़ित से से 2 लाख 95 हजार रुपये ऐंठ लिए। जिसके बाद युवक कोतवाली थाने पहुंचा और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  

Next Story