देखिए हुंडई टकसन का फर्स्ट लुक
हुंडई अपनी टक्सन प्रीमियम एसयूवी को भारत में लंबे समय से बेचती आ रही है. इस कार के पिछली पीढ़ी को करीब 6 साल पहले लॉन्च किया गया था और अभी हाल ही में इसके चौथी पीढ़ी के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च किया गया है. नई पीढ़ी का यह मॉडल सुविधाओं और तकनीकों से भरा हुआ है, जिसका कारण अब मिड साइज के एसयूवी में भी बढ़िया फीचर्स का मिलना है. जिन्हें पीछे करने के लिए ऐसा करना जरुरी हो गया था. अब सवाल यह बनता है कि यह नई टकसन अपनी कीमत के हिसाब से कितना पैसा वसूल एसयूवी है. तो चलिए देखते हैं इसकी खासियत.
हुंडई टकसन डाइमेंशन
नई टक्सन अपने बड़े आकार के साथ-साथ आक्रामक डिजाइन के साथ देखने वाले पर जबर्दस्त प्रभाव डालती है. इसे देखने पर पता चलता है कि ये एसयूवी वास्तव में कितनी बड़ी है. यह एसयूवी अपने आकार से अन्य सभी SUVs को पीछे छोड़ती है. इसमें दिया गया एक बड़े आकार का डार्क क्रोम ग्रिल लोगों का ध्यान आकर्षित करता है. इसके 'पैरामीट्रिक लाइट्स' वास्तव में काफी कूल हैं और टक्सन को एक अनोखा लुक देते हैं.
हुंडई टकसन लुक
इसमें 18-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके डिजाइन में कई लाइन्स/शार्प एंगल्स भी दिए गए हैं. इसके रियर में भी एक लाइट बार है जो एलईडी टेल लैंप्स को जोड़ता है, जहां एक छिपा हुआ वाइपर भी दिया गया है. यह अब तक हुंडई का सबसे अच्छा दिखने वाला प्रोडक्ट है. इसमें एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फ्लोटिंग ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. इसका डुअल-टोन इंटीरियर डैश के ब्लैक टॉप हाफ के साथ अच्छी तरह से मिक्स हो जाता है जबकि स्टीयरिंग व्हील से लेकर की- फोब तक सब कुछ हुंडई की अन्य कारों से अलग है.
हुंडई टकसन फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई टक्सन अपने दोगुना महंगी लक्जरी एसयूवी से भी आगे है. इसमें ड्राइवर मेमोरी के साथ ड्यूल पावर्ड सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल / पैनोरमिक सनरूफ, वाइड 360-डिग्री व्यू कैमरा,लेवल 2- ADAS मिलता है. साथ ही इसमें लेन कीप असिस्ट,, रियर एग्जिट वार्निंग, ESC, क्रूज़ कंट्रोल विथ स्टॉप एंड गो फंक्शन, EBD के साथ ABS, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार (H2C), 60 प्लस कनेक्टेड फीचर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, हैंड्स-फ्री टेलगेट, वैलेट मोड, ओटीए अपडेट, डिजिटल डिस्प्ले बिल्ड व्यू मॉनिटर के साथ ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं.
हुंडई टकसन कीमत और फाइनल ओपिनियन
टॉप-एंड टक्सन की कीमत 34.3 लाख रुपये है, जो कि इसकी पिछले पीढ़ी से बहुत ज्यादा है. लेकिन इस कार के फीचर्स इस कीमत से कहीं अधिक हैं. इस कार में एक बड़ा स्पेस, कंफर्ट के साथ ढेरों फीचर्स मिलते हैं. प्रीमियम एसयूवी के रूप में इसकी खरीदारी शानदार साबित हो सकती है. इसकी एकमात्र कमी इसका लंबा वेटिंग पीरियड का होना है.