कोरोना को रोकने के लिए चेकपोस्ट स्थापित

X
By - Nagendra Singh | IST
शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उपखंड अधिकारी धर्मराज गुर्जर द्वारा जारी आदेश के बाद बुधवार थाने के निकट बूंदी जिले की सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित की गई। चेक पोस्ट पर अध्यापक सुरेश कुमार शर्मा एवं नर्सिंग स्टाफ व पुलिसकर्मी जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले एवं बाहर जाने वाले प्रत्येक वाहनों को रुकवाकर पूछताछ की गई। इस दौरान कंपाउंडर खानालाल मीणा, रामप्रसाद मीणा, कांस्टेबल मदन, योगेश कल्याण व डोनि मीणा मौजूद थे।
Next Story