सरयू एक्सप्रेस में महिला कॉन्स्टेबल के गाल ब्लेड से काटे, जबरदस्ती की कोशिश, एनकाउंटर में अनीस ढेर
अयोध्या
30 अगस्त को मनकापुर से सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज जा रही थी। ट्रेन में महिला कॉन्स्टेबल खून से लतपथ मिली थी। उसके चेहरे, माथे और गले पर ब्लेड से हमले के निशान थे। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। GRP ने उसे श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया था। आज यानी शुक्रवार को UP STF और यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी अनीस को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
क्या हुआ था सरयू एक्सप्रेस में
सरयू एक्सप्रेस में महिला हेड कॉन्स्टेबल के अलावा दो साधु भी बैठे थे। महिला कान्स्टेबल अपना बैग सिर के नीचे रखर सो रही थी। अनीस और उसके दो साथी महिला कॉन्स्टेबल के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला कॉन्स्टेबल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके गाल पर ब्लेड पर हमला कर दिया।
महिला कॉन्स्टेबल का सिर ट्रेन की खिड़की से लड़ा दिया
महिला कॉन्स्टेबल का सिर ट्रेन की खिड़की से लड़ा दिया। इसके बाद तीनों ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। अयोध्या जंक्शन से करीब दो किलोमीटर पहले रामगढ़ हाल्ट पर ट्रेन धीमी होने लगी। तीनों आरोपियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन से कूदकर भाग गए।
अयोध्या से तीनों ऑटो से फरार हो गए
अयोध्या से तीनों ऑटो से फरार हो गए। STF को अनीस के मोबाइल की लोकेशन बीटीएस से मिली, जिसके समानांतर महिला आरक्षी और बाकी दोनों हमलावरों की लोकेशन भी मिल रही थी। इसके बाद एसटीएफ ने तीनों की तलाश शुरू की और एनकाउंटर में अनीस को ढेर कर दिया। उसके बाकी दोनों साथी भी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है।