मंगलाचार कार्यक्रम में गूंजे भगवान महावीर के जयकारे
चित्तौड़गढ़: जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ से लेकर 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की कड़ी में दिगंबर जैन महिला संगठनों द्वारा सामूहिक कार्यक्रम गुरुवार को मांगलिक धाम प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व मंगलाचरण की प्रस्तुति के साथ हुआ।कार्यक्रम मनोरमा अजमेरा ,नम्रता गदिया के निर्देशन व अध्यक्षा मैना बज की अध्यक्षता में हुआ।संचालन मंजु जैन आभार आशा वैद ने किया।कार्यक्रम में चुनरी परिधान में पहुंची सभी महिलाओं का ओर पधारे अतिथियों में संरक्षक राजकुमार गदिया, ओम प्रकाश गदिया, ओम प्रकाश अजमेरा,पारस सोनी,महेंद्र टोंग्या, ज्योति चंडालिया, उमा सुराना व दिलकुश खेरोदिया का तिलक व ओपरना पहना स्वागत किया गया।महिला मंडल की सभी पदाधिकारियों द्वारा राजा सिद्धार्थ ,माता त्रिशला की भूमिका निभा रहे कैलाश व उज्जवल कटारिया का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में माता त्रिशला के सोलह सपने,भगवान महावीर के जन्म का दृश्य ,पालना झुलाना आदि दृश्यों को मनभावन भजनों पर भक्ति नृत्य कर प्रस्तुतियां दी गई जिसमें थाली बजाकर महावीर के जन्म की खुशियां मनाई गई इस दौरान भगवान महावीर के जयकारों से प्रांगण गुंजायमान हो गया। बच्चों को पुरस्कृत किया गया व उपस्थित सभी को प्रभावना बाटी गई।कार्यक्रम में ओम बज,राकेश अजमेरा,पारस सोनी,महावीर अजमेरा व बहुमंडल आदि पुण्यार्जकों व नीलम चौधरी,मधु अग्रवाल,मधु पाटनी,प्रियंका गदिया,प्रभा गंगवाल,प्रीति सोनी,सोनल गोधा,रूपाली अजमेरा, रितु गदिया व मंजु वैद आदि का कार्य सहयोग रहा।इस अवसर पर समाज के कई पुरुष ,महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।