कारखाने से एनिकट में छोड़ा जा रहा है केमिकल युक्त पानी, एसडीएम को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
मेंघरास BHN. बनेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरण के रायसिंह पुरा गांव से करीब 500 मिटर दुर स्थित कोली खेड़ा रोड़ के पास एक कारखाना लगा हुआ है। जिससे केमिकल प्रदार्थ वाला पानी निकलता है जिससे फैक्ट्री मालिक द्वारा केमिकल प्रदार्थ वाले पानी को एनिकट में छोड़े जाने को लेकर बुधवार को एसडीएम अंशुल सिंह को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई है कि फैक्ट्री से रोजाना केमिकल प्रदार्थ निकलता है जिसको फैक्ट्री वालों ने सिंचाई के लिए बनें एनिकट में उस केमिकल प्रदार्थ के पानी को छोड़ देते हैं। ओर उसी एनिकट के पानी को पशु पक्षी व गाय भैंसे आदि पानी पिने के लिए आते हैं जिससे केमिकल प्रदार्थ से पशु पक्षी में बीमारी का खतरा बना हुआ रहता है। ओर गांव वालों ने फैक्ट्री मालिक को कई बार समझाने के बावजूद भी फैक्ट्री वाले केमिकल प्रदार्थ वाले पानी को एनिकट में छोड़ रहे हैं। ओर फैक्ट्री मालिक द्वारा नहीं मानने पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। इस दौरान जमना लाल गुर्जर चेनू गुर्जर रदेव गुर्जर राधेश्याम गुर्जर जगदीश गुर्जर दिनेश गुर्जर शंकर गुर्जर शेर मोहम्मद आदि ग्रामवासी गण मोजूद थे।