चेतन शर्मा फिर बने बीसीसीआई चयन समिति के चेयरमैन

चेतन शर्मा फिर बने बीसीसीआई चयन समिति के चेयरमैन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरूष टीम के लिए नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है। पूर्व खिलाड़ी चेतन शर्मा को फिर से ऑल इंडिया सेलेक्शन कमिटी का चेयरमैन चुन लिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चयन समिति के सदस्यों का नाम सार्वजनिक किया है। इस समिति में कुल 5 सदस्य चुने गए हैं जो अलग-अलग जोन से भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे। हालांकि चेतन शर्मा का सेलेक्शन समिति के चेयरमैन पर वापस आना चौंकाने वाला फैसला रहा क्योंकि उनकी अध्यक्षता वाली चयन समिति को कुछ महीने पहले ही बर्खास्त किया गया था।

600 आवेदन मिले
बीसीसीआई के अनुसार क्रिकेट एडवाइजरी कमिटि में सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे की निगरानी में ऑल इंडिया सेलेक्शन कमिटी के सदस्यों के चयन की पूरी प्रक्रिया संपन्न की गई। चयन समिति में शामिल होने के लिए बीसीसीआई ने कुल 600 आवेदन प्राप्त किए थे। कुल 5 पदों के लिए 18 नवंबर 2022 को बीसीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन मांगे गए थे।

Read MoreRead Less
Next Story