मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रूडसेट संस्थान किया निरीक्षण

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रूडसेट संस्थान किया निरीक्षण
X


भीलवाडा । जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शिल्पा सिंह ने ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( रूडसेट ) सुवाणा का निरीक्षण किया।

उन्होंने संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों मोबाइल रिपेयरिंग और कंप्यूटर डेस्कटॉप पब्लिशिंग के प्रशिक्षणार्थियो से मिलकर उन्हें स्वयं का रोजगार स्थापित करने को कहा। सीईओ ने संस्थान में राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाये गये उत्पादों को देखा और इन महिलाओं को इन उत्पादों को और बेहतर तरीके से बनाकर अपनी आय बढाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सभी महिलाओं ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से बातचीत की और सभी समूह के सदस्यों ने और बेहतर उत्पाद बनाने का आश्वाशन दिया।

इस अवसर पर रूडसेट संस्थान के निदेशक सुशील कुमार सुथार, राजीविका के जिला प्रबंधक  रामप्रसाद,   गोविन्द सिंह, राजीविका के अन्य पदाधिकारी सहित रूडसेट के स्टाफ   राजेन्द्र भरद्वाज,  मनोज पुरोहित तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।        

Next Story