मुख्य न्यायाधिपति ए.जी. मसीह का किया स्वागत

मुख्य न्यायाधिपति ए.जी. मसीह का किया स्वागत
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से मुख्य न्यायाधिपति के चित्तौड़गढ़ आगमन पर जिला अभिभाषक संस्थान अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राव के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीलाल पोखरना व दिनेश दायमा द्वारा मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।  इस मौके पर नरेन्द्र पोखरना, महेन्द्र पोखरना, भूपेन्द्र सिंह, रजनीश पितलिया, निलेश भटनागर, योगेश दशोरा, रामेश्वर तोतला, दिलीप तोतला, खुशनुद खान, दीपक शर्मा, देवीलाल धाकड़, मोहित जैन आदि अधिवक्ताओं ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। संस्थान अध्यक्ष राव ने नवीन न्यायालय परिसर में आने वाले पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं से मुख्य न्यायाधिपति को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण बाबत् ज्ञापन सौंपा।

Next Story