मुख्य चिकित्साधिकारी ने 16 अस्पतालों के पंजीकरण किए निरस्त, 22 को दिए नोटिस, मचा हड़कंप

मुख्य चिकित्साधिकारी ने 16 अस्पतालों के पंजीकरण किए निरस्त, 22 को दिए नोटिस, मचा हड़कंप
X

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को टीम के साथ शहर के निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान 16 अस्पतालों में कमियां पाई गईं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 16 अस्पतालों के पंजीकरण निरस्त कर दिए हैं।इसके अलावा 22 अस्पतालों को नोटिस दिए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि अगर किसी भी अस्पताल में नियमों का उल्लंघन किया गया तो इसी तरह कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story