मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 मई को चित्तौड़गढ़ में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान का करेंगे अवलोकन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 मई को चित्तौड़गढ़ में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान का करेंगे अवलोकन
X

चित्तौड़गढ़,  । मुख्यमंत्री   अशोक गहलोत 4 मई, गुरुवार को अपराहन 3:15 बजे हेलीकॉप्टर से सेमलपुरा, चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री 4 मई को प्रशासन गांवो के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप सेमलपुरा शिविर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सायं 5 बजे हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा प्रस्थान कर जाएंगे।

Next Story