मुख्यमंत्री गहलोत भीलवाड़ा पहुंचे, सर्किट हाउस में सुरक्षा कड़ी, नेताओं को भी रोका

भीलवाड़ा हलचल (संपत माली) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डेयरी प्लांट के शिलान्यास स्थल का जायजा लेने के बाद गुलाबपुरा से सर्किट हाउस पहुंचे। कुछ समय बाद कांग्रेस के विधायक और अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा होनी है। इसे लेकर सहाड़ा-गंगापुर विधायक गायत्री देवी, अनिल डांगी, कैलाश व्यास, अक्षय त्रिपाठी, महेश सोनी, कन्हैयालाल धाकड़ के साथ ही अन्य नेता सर्किट हाउस पहुंचे हैं, जबकि गहलोत के साथ राजस्व मंत्री रामलाल जाट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य भी सर्किट हाउस पहुंचे हैं। कांग्रेस के एक पूर्व नेता को सर्किट हाउस के प्रवेश द्वार पर कुछ समय के लिए रोक लिया गया जबकि मीडिया को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया है। गहलोत का एक उद्योगपति के आवास पर डिनर का कार्यक्रम है। इसके बाद सुबह लोगों से मिलने और बाद में गहलोत सुबह 10 बजे नीम का थाना के लिए रवाना होने का कार्यक्रम बताया गया है।