मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को गुलाबपुरा भीलवाड़ा से किया गया। इसके समानान्तर कार्यक्रम प्रत्येक जिला स्तर पर वीसी के माध्यम से आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री जिलों के पशुपालकों से वीसी के माध्यम से जुड़े। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर पीयूष समारिया के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े। इस अवसर पर अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, संयुक्त निदेशक पशुपालन प्रफुल्ल माथुर, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल, प्रगतिशील पशुपालक चैन सिंह जाड़ावत सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत प्रत्येक पशुपालक या किसान को प्रति पशु पर 40 हजार रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक किसान परिवार को इस योजना के तहत 2 पशु बीमा कवर के साथ 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।