चित्तौड़गढ़ चिकित्सा महाविद्यालय में उपकरण एवं पुस्तकों की खरीद के लिए मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
X
By - Bhilwara Halchal |8 March 2023 1:18 PM GMT
जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा महाविद्यालय श्रीगंगानगर, धौलपुर, सिरोही एवं चित्तौड़गढ़ के लिए उपकरण एवं पुस्तकों की खरीद के लिए वित्तीय सहमति के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
इस कार्य के लिए 56.08 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा। श्री गहलोत की इस सहमति से इन चार चिकित्सा महाविद्यालयों के पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन आदि विभागों में फर्नीचर एवं पुस्तकों की खरीद ‘फर्स्ट रिन्यूअल’ के तौर पर की जा सकेगी। इससे आगामी शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व ही विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होगी तथा राज्य सरकार का गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध करवाने का ध्येय भी पूरा होगा।
Next Story