मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 20 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

X
By - Bhilwara Halchal |10 April 2023 10:38 AM
चित्तौड़गढ़। विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कोचिंग करने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन मांगे गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि जिन आवेदकों की समस्त स्त्रोतों से पारिवारिक वार्षिक आय आय 8 लाख रुपये से कम है या जिनके माता पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, वे आवेदक 20 अप्रैल 2023 से पूर्व पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। योजना की अधिक जानकारी हेतु आवेदक कार्यालय में सम्पर्क करने के साथ ही https://sje.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते है।
Next Story