मुख्यमंत्री आज जिले के दौर पर, रात्रि विश्राम रहेगा सर्किट हाउस
चितौड़गढ़। राजस्थान की राजनीती में वर्षाे से मेवाड़ का अपना प्रभुत्व रहा हैं, ऐसा मना जाता हैं कि जिसने मेवाड़ जीत लिया उसने राजस्थान फ़तेह कर लिया। संभवतः इसी सोच के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार मेवाड़ क्षेत्र का दौरान कांग्रेस का वोट बैंक मजबूत करने ने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 जून को बीते एक माह में चौथी बार चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे, जहा वें तीन विधानसभा के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इतना ही नहीं रात्रि विश्राम चित्तौड़गढ़ में करते हुए संसदीय क्षेत्र के सात विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ के साथ सीधा संवाद करेंगे। इससे पूर्व सीएम गहलोत हरीश एजुकेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में आयोजित होने वाले सर्व समाज के जोड़ो के सामूहिक विवाह में भाग लेकर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेंगे। जिसके बाद कपासन ने आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर आम सभा को सम्बोधित करेंगे। सायकाल चित्तौड़ पहुंच कर इंदिरा प्रियदर्शनीय ऑडिटोरियम में लगभग डेढ़ हजार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से संवाद कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
सर्किट हाउस का किया रंग रोगन
मुख्यमंत्री आज जिले के दौरे पर रहेंगे, वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे, जिसको लेकर सर्किट हाउस में रंग रोगन के साथ ही समुचित व्यवस्था को सोमवार को पूर्ण कर लिया गया। जिला प्रशासन की देख-रेख में सर्किट हाउस के सभी कमरों व बाहर के परिसर में सफाई के साथ विद्युत आपूर्ति ठप्प होने की स्थिति में डीजी सेट लगाया गया है। सीएम गहलोत के विश्राम के लिये कमरा नम्बर 101 को तैयार किया गया है।
लम्बे समय बाद सर्किट हाउस में वीआईपी का होगा ठहराव
सर्किट हाउस में लम्बे अर्से बाद वीआईपी के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रात्रि विश्राम होगा। 2015 के बाद से सर्किट हाउस में किसी बड़े वीआईपी का रूकना नहीं हुआ। हालांकि झारखंड के मुुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ दिन पहले जरूर यहां रूके थे, लेकिन राजस्थान की राजनीति में पिछले सात-आठ वर्षो के बाद सीएम गहलोत का रात्रि विश्राम होगा। पूर्व में भैरोसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे का रात्रि विश्राम हुआ था।
कांग्रेस नेताओं ने तैयारियंों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 27 जून को प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निम्बाहेड़ा में आयोजित सर्वसमाज के सामुहिक विवाह सम्मलेन में चल रही तैयारियों का सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जायजा लिया। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र की जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा ने इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल पर सम्बन्धित विभागों को जरूरी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभागीय कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौराान करणसिंह सांखला, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, अहसान पठान, नवरतन जीनगर, अभिषेक श्रीमाल मौजूद रहे।