जरूरतमंदो को निःशुल्क भोजन व गौसेवा कर मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

जरूरतमंदो को निःशुल्क भोजन व गौसेवा कर मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन
X


चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में शहर की सभी 9 इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन एवं शहर स्थित गांधीनगर गौशाला में गायो को चारा खिलाकर एवं चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के महंगाई राहत के 11 स्थाई कैंप सहित अभी स्थानों पर केक कटकर एवं लडडू वितरित कर मनाया गया। रोडवेज बस स्टेंड स्थित इंदिरा रसोई में सभापति संदीप शर्मा, पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया, रमेश नाथ योगी, अभिमन्यु सिंह जाड़ावत एवं गांधी नगर स्थित गौशाला पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, अनिल सोनी, बालमुकुंद मालीवाल, महेश काकानी, उमा सुराणा, मंजू मुंदड़ा, कनिका जैन, विकलांग संस्थान की प्रीति तनेजा के हाथो केक कटवाकर गौमाता को गुड एवं हरा चारा खिलाकर मनाया गया। शहर की सभी इंदिरा रसोई में जरूरतमंदो को निःशुल्क भोजन खिलाने के साथ ही राहत कैंप शिविरों में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काट कर देशी घी के लडडू वितरित किए गए। विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में त्रिलोकचंद जाट, जनक सिंह चुंडावत, विक्रम जाट, करणसिंह सांखला, उपसभापति कैलाश पंवार, पार्षद सुमंत सुवालका, मोहन सिंह भाटी, आजाद पालीवाल, राजदीप सिंह राणावत, महावीर सिंह, कालूलाल जाट, विजय चौहान, विजय चौधरी, दिनेश सोनी, अर्जुन रायका, महेंद्र शर्मा, सुरेंद्रनाथ योगी, अहसान पठान, धर्मेंद्र मूंदड़ा, राजेश सोनी, टिंकू धामानी, देवराज साहू, रामगोपाल लोहार, संदीप सिंह, अशोक वैष्णव सहित अन्य कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 

Next Story